आज की ताजा खबर

जुलाई का तीसरा हफ्ता शुरू होते ही देश की प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स पर मानसून सेल शुरू हो रही है। इस सेल में कई स्पेशल ऑफर मिलेंगे। कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर 50 से 60% की छूट है तो कहीं सामानों पर 90% तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं कुछ सामानों पर एक के साथ एक फ्री के ऑफर हैं।

इन ऑफर्स का फायदा उठाकर ग्राहक कई प्रोडक्ट्स बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

डिजिटल होती दुनिया में आज हर कोई घर बैठे शॉपिंग करना चाहता है क्योंकि वहां आप न सिर्फ ट्रैफिक, भीड़, सौदेबाजी की चिकचिक से बचते हैं, बल्कि प्रोडक्ट की रेटिंग और रिटर्न पॉलिसी भी देख सकते हैं।

देश में कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में जबरदस्त उछाल आया है।

हाल ही में ‘बैन एंड कंपनी’ द्वारा ‘द हाउ इंडिया शॉप्स ऑनलाइन’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट कहती है कि देश में ऑनलाइन शॉपिंग का अनुमानित बाजार 2023 में 5 लाख करोड़ का था, जिसके अगले 5 सालों में तीन गुना बढ़कर 15 लाख करोड़ के करीब पहुंचने का अनुमान है।

आमतौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अपनी आगामी सेल को लेकर पहले से ही प्रचार शुरू कर देती हैं, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। सेल के दौरान तमाम बैंक ऑफर से लेकर तगड़े डिस्काउंट तक मिलते हैं। ऐसे में कई बार लोग जरूरत से ज्यादा चीजों की खरीदारी भी कर लेते हैं।

इसलिए कहते हैं कि सेल के समय शॉपिंग नहीं, बल्कि स्मार्ट शॉपिंग करनी चाहिए, जिससे बचत और बजट दोनों का संतुलन बना रहे।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग सेल में खरीदारी करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? साथ ही जानेंगे कि-

  • सेल के समय ऑनलाइन शॉपिंग का स्मार्ट तरीका क्या है?
  • ऑनलाइन खरीदारी करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

सवाल- ऑनलाइन सेल में शॉपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- ई-कॉमर्स वेबसाइट्स किसी विशेष त्योहार या सीजन के समय अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देती हैं। इसके लिए वह कुछ घंटों या दिनों के लिए विशेष सेल निकालती हैं, जिसमें ग्राहक कम कीमत में भी अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

जो लोग अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, वे इस सेल का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं। लेकिन सेल के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका महीने का बजट न बिगड़े।

सवाल- सेल से पहले जरूरी सामानों की लिस्ट बनाना क्यों जरूरी है?

जवाब- सेल के समय कुछ सामानों पर 50% या उससे भी ज्यादा की छूट मिलती है। ऐसे में लोग सस्ते के लालच में आकर अनावश्यक सामान भी खरीद लेते हैं, जिससे उनका पूरे महीने का बजट बिगड़ जाता है।

इसलिए बेहतर है कि सेल के शुरू होने से पहले ही जरूरी सामानों की एक लिस्ट बना लें। इससे जरूरत की चीजों को प्राथमिकता मिलेगी और आप अनावश्यक खर्चे से बच सकेंगे।

सवाल- सेल से पहले और सेल के दौरान सामानों की कीमत के बीच तुलना क्यों करनी चाहिए?

जवाब- कोई भी सामान खरीदने से पहले उस सामान की सही कीमत जरूर पता करें। यानी कि सेल के समय सामान पर जो छूट दिखाई जा रही है, क्या वाकई वह सही है। कुछ विक्रेता अपनी छूट को अधिक प्रभावशाली दिखाने के लिए सेल से ठीक पहले कीमतें बढ़ा देते हैं। फिर उस पर ग्राहक को अधिक छूट का ऑफर देकर लुभाने की कोशिश करते हैं।

जैसाकि हम जानते हैं कि सेल एक सीमित समय के लिए होती है। ऐसे में ग्राहक जल्दबाजी में कीमत में हुए इस हेरफेर को समझ नहीं पाता है। इसलिए हमेशा सेल के दौरान सामान की कीमत की तुलना करें।

इसके अलावा यहां एक और समझने की बात है। मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत सेल के समय 1000 रुपए बताई जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि सामान्य दिनों में बिना सेल के भी वह प्रोडक्ट कितने का मिल रहा था। अगर आपको उसका पुराना प्राइस पता नहीं है तो आप तुलना नहीं कर पाएंगे।

इसलिए स्मार्ट शॉपिंग का सबसे अच्छा तरीका ये है कि अपनी जरूरत की चीजों की लिस्ट सेल शुरू होने से पहले ही बना लें और उन चीजों का प्राइस भी नोट कर लें। फिर सेल के दौरान अगर उन चीजों पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है तो खरीद लें।

सवाल- शॉपिंग से पहले एक बजट फिक्स करना क्यों जरूरी है?

जवाब- शॉपिंग से पहले बजट फिक्स करने से न केवल आपके खर्चे सीमित होंगे, बल्कि आप जरूरत की चीजों की खरीदारी पर ध्यान दे सकेंगे। सबसे पहले सामान के अनुसार एक अनुमानित कीमत की लिस्ट बनाएं। तय करें कि चाहे कोई कितना भी सस्ती और आकर्षक चीज मिल रही हो, आप अपने फिक्स बजट से ऊपर खर्च नहीं करेंगे।

सवाल- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से क्यों बचना चाहिए?

जवाब- सेल के समय अगर आप अपने खर्च पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो खरीदारी के लिए कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन चुनें। जब आप अपनी जेब से रूपए निकलते हुए देखते हैं तो अपने खर्चों के बारे में अधिक जागरूक होते हैं। यह पैसे को लेकर साइकोलॉजिकल इफेक्ट है, जबकि क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करने पर उसका भुगतान बाद में करना होता है। इस कारण कई बार लोग जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं।

हालांकि अगर सेल के समय क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर अतिरिक्त छूट मिल रही है तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बेहतर है।

सवाल- ऑनलाइन खरीदारी करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधड़ी की खबरें भी बहुत आती हैं क्योंकि आजकल बहुत सी फेक वेबसाइट्स भी एक्टिव हो गई हैं। ये साइट्स एक बार प्रोडक्ट डिलीवर करने के बाद न रिटर्न करती हैं और न ही एक्सचेंज।

इसलिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही शॉपिंग करें। इसके बाद प्रोडक्ट की क्वालिटी जरूर देखें।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

Leave a Comment